समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (मेसर्स यूनाइटेड इंडिया इन्शोरेन्स कंपनी लिमिटेड के साथ गठबंधन)
कौन पात्र है ?
इंडियन बैंक के सभी खाता धारक ।
आयु
प्रवेश स्तर 3 माह से 65 वर्ष तक और नवीकरण उम्र असीमित और बिना चिकित्सा जांच के साथ।
योजनाओं की पेशकश
प्लान ए: खाताधारक+ जीवन-साथी +2 आश्रित बच्चे (1+3) – 35* वर्ष तक की आयु समुह के लिए
प्लान बी: खाताधारक + जीवन-साथी +2 आश्रित बच्चे (1+3) – 35* वर्ष से अधिक आयु समुह के लिए
प्लान सी: खाताधारक + जीवन-साथी +2 आश्रित बच्चे + आश्रित माता पिता (1+5) – 35* वर्ष से अधिक आयु समुह के लिए
* समूह के तहत कवर किये सबसे बड़े सदस्य के उम्र को सूचित करना है। * आरोग्य रक्षा – आवेदन पत्र के लिए यहाँक्लिक करें
कवर के प्रकार
* मेडिक्लेम कवर – कवर किये गये परिवार के सदस्यों के लिए अस्थायी पॉलिसी कवर (यानि खाता धारक, जीवन-साथी, 2 *बच्चे और * माता पिता )
* वैयक्तिक दुर्घटना मृत्यु बीमा –खाता धारक – बीमित राशि(एस आई) का 100% मेडिक्लेम , जीवन-साथी – बीमित राशि(एस आई) का 50% मेडिक्लेम *बच्चे – बीमित राशि(एस आई) का 25% मेडिक्लेम बशर्ते कि कूल दावों का निपटान पात्र/चुनी गई बीमित राशि से अधिक न हो। हालांकि माता- पिता का कवर नहीं है।
* नामांकन सुविधा उपलब्ध है।
बीमित राशि
* 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक ( >65 वर्ष से अधिक आयु के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये )।* केवल अगले उच्च स्लैब में नवीकरण करते समय ही संवर्धन की अनुमति है। (यानि 5 लाख रुपये तक कि बीमित राशि के लिए 0.50 लाख प्रतिवर्ष और 6 लाख रुपये से 10 लाख बीमित की राशि तक के लिए क्रमशः 1 लाख रुपये प्रति वर्ष )
प्रीमियम
कृपया हमारे बैंक के गृह पृष्ठ /आरोग्य रक्षा साइट पर जाएँ या नजदीकी इंडियन बैंक शाखा से संपर्क करें। * आरोग्य रक्षा – – प्रीमियम दरों के लिएयहाँ क्लिक करें।
प्रतीक्षा अवधि
पहले वर्ष के कवरेज के लिए 30 दिनों की प्रतीक्षा अवधि है (दुर्घटना को छोड़कर)।
क्या नकदी रहित उपचार उपलब्ध है ?
हाँ, कुछ शर्तों के अधीन और केवल टीपीए के माध्यम से प्रशासित नेटवर्क अस्पतालों में।
नवीकरण
* पॉलिसी की समाप्ति से 15 दिनों की रियायत अवधि के साथ वार्षिक आधार पर नवीकरण अनुमत है।।
*ग्राहक जब पिछली पॉलिसी की प्रतिलिपि प्रस्तुत करता है तो पोर्टेबिलिटी अनुमत है और मौजूदा टीपीए से कोई दावा सर्टिफिकेट नहीं है तो बाद की तारीख पर दावे के निपटान में होनेवाली किसी भी देरी से बच सकते हैं।
कर लाभ
80 डी के तहत।
प्रसूति व्यय
9 महीने की प्रारंभिक प्रतीक्षा अवधि के बाद बिना किसी अतिरिक्त लागत पर और केवल पहले के दो बच्चों के लिए उपलब्ध है।
पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवर
ऐसे बीमित व्यक्ति के 36 महीने के लगातार कवरेज के बाद सभी पूर्व मौजूद बीमारियों हेतु कवर प्राप्त है।
लॉयल्टी प्रोत्साहन
बीमित व्यक्ति टीपीए द्वारा अनुमोदित कंपनियों से लगातार तीन दावा मुक्त पॉलिसी वर्षो के बाद यूनाइटेड इंडिया इन्शोरेन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी आरोग्य रक्षा पॉलिसी /अन्य पॉलिसी के पिछले तीन वर्षो हेतु बीमाकृत औसत राशि के 1 प्रतिशत से न अधिक लागत पर मुक्त चिकित्सा जांच के पात्र होंगे।
व्यय की प्रतिपूर्ति – नेपाल या भूटान में हों तो प्रतिपूर्ति भारतीय रुपए में।
जब बीमाकृत व्यक्ति छुट्टी या व्यवसायिक उद्देश्य से उपर्युक्त स्थान से दूर हों तो उन्हें नगदी रहित सुविधा के तहत उपचार इस विस्तार के लिए उपलब्ध नहीं है।
अन्य शर्त एवं निबंधन
कृपया आरोग्य रक्षा पॉलिसी योजना विशिष्टताओं के संबंध में यूआईआईसी में उपलब्ध “आरोग्य रक्षा पोर्टल” का संदर्भ लें या हमारी किसी भी शाखा से प्राप्त कर सकते है।
* आरोग्य रक्षा – – शर्त एवं निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें।
* आरोग्य रक्षा – – दावा प्रपत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
* आरोग्य रक्षा – – टीपीए विवरण हेतु यहाँ क्लिक करें।
* आरोग्य रक्षा – – मुख्य विशेषताओं के लिए यहाँ क्लिक करें