राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000

पुरस्कार एवं प्रशस्तियां

पुरस्कार एवं प्रशस्तियां

इंडियन बैंक को ‘ट्रस्टेड ब्रांड्स 2019 ’ के तहत रीडर्स डाइजेस्ट द्वारा भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक चुना गया है।

इंडियन बैंक को शक्ति और सुदृढ़ता के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार प्रदान किया गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री, श्री अरुण जेटली के करकमलों से शक्ति और सुदृढ़ता के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री महेश कुमार जैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ।

• इंडियन बैंक ने मास्टर कार्ड अवार्ड जीता

• इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री महेश कुमार जैन को ‘बेस्ट परफॉर्मिंग पब्लिक सेक्टर बैंक अवार्ड’ (2012-13 एवं 2013-14 के दौरान स्वयं सहायता समूहों को सर्वाधिक ऋण देने के लिए) प्रदान करती हुई तमिलनाडु की माननीय मुख्य मंत्री, सेल्वी जे जयललिता।

• इंडियन बैंक ने मुंबई में 11वें एसोचेम वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान 3 पुरस्कार प्राप्त किए। तमिलनाडु की माननीय मुख्य मंत्री, सेल्वी जे जयललिता के करकमलों से वर्ष 2015 के लिए प्रतिष्ठित एसोचैम सामाजिक बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करते हुए इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री महेश कुमार जैन।

• इंडियन बैंक को सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी नवोत्पाद – “ई-पर्स” हेतु बैंकिंग फ्रंटियर के “फ़िन्नोविटी अवार्ड” से नवाजा गया।

•एनपीसीआई द्वारा बैंकों, व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (लाओस) और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इश्युअर (पीपीएलएस) जैसे 920 प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इंडियन बैंक को निम्नलिखित प्रौद्योगिकी प्रयासों हेतु पुरस्कृत किया गया।
* नाच – विजेता पुरस्कार (एपीबी/नरेगा भुगतान)
* एनएफ़एस – विजेता पुरस्कार (एटीएम संचालन)
* सीटीएस – विजेता पुरस्कार (चेक ट्रंकेशन)

• चेन्नै में बाढ़ में पीडित लोगों को मोबाइल माइक्रो – एटीएम उपलब्ध कराने के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।

“आईबी स्मार्ट रिमोट” मोबाइल एप्लिकेशन के लिए “स्कॉच प्रौद्योगिकी नवोत्पाद पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

( अंतिम संशोधन Jan 09, 2024 at 03:01:05 PM )

Ask ADYA
ADYA