tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000
financial Result

कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व

कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व

इंडियन बैंक की सीएसआर गतिविधियां

 

चेन्नै में स्कूल बस्ते, यूनिफ़ोर्म, मेज, एवं कुर्सियों का वितरण।

 

विजयवाड़ा में विद्यार्थियों को पौधों का वितरण

 

करनाल मानव सेवा संघ को बैंक द्वारा कमर्शियल वाहन प्रायोजित किया गया।

 

चिल्ड्रेन्स होम, रांची में खाद्य सामग्री का वितरण

 

अहमदाबाद में रक्तदान शिविर

 

अगस्त 2023 के दौरान चेन्नै में समाज के गरीब व ज़रूरतमन्द तबकों के लिए अन्न सेवा अभियान (भोजन वितरण अभियान)

 

जीवन आशा हॉस्पिटल, नोएडा के माध्यम से बैंक ने कृत्रिम अंगों का वितरण किया

 

तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए बैंक द्वारा दिल्ली में एडुकेशनल टूर प्रायोजित किया गया।

 

बैंक ने शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया में कैटरैक्ट की 1000 सर्जरी को प्रायोजित किया

 

प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले माघ मेले के दौरान बैंक ने 20 गुलाबी शौचालय स्थापित किए

 

 

बैंक ने नगर निगम, सेलम को स्वच्छता उपकरण प्रदान किए

 

 

बैंक ने वाराणसी जिले में हेल्थ एटीएम प्रायोजित किए

 

 

बैंक ने श्रद्धानंद अनाथालय ट्रस्ट, करनाल के लिए एक ई-रिक्शा प्रायोजित किया

 

 

बैंक ने उदयम चैरिटेबल सोसाइटी, कोलिकोड के लिए एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल प्रायोजित किया

 

 

गुवाहाटी में बाढ़ राहत गतिविधियों हेतु असम मुख्यमंत्री राहत कोष में बैंक का योगदान

 

 

अगस्त 2022 के दौरान चेन्नै में समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्गों के लिए अन्नदान अभियान (खाद्य वितरण गतिविधि)

 

 

अंचल कार्यालय, इलाहाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया और एएनएचए चैरिटेबल ट्रस्ट को रक्त दान किया।

 

 

अंचल कार्यालय, अमृतसर द्वारा डीएवी स्कूल में छात्रों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

 

अंचल कार्यालय, आसनसोल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और स्टेट ब्लड फाउंडेशन काउंसिल, पश्चिम बंगाल को 60 यूनिट रक्त दान किया गया

 

 

अंचल कार्यालय, बेरहामपुर द्वारा सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भामासियाली के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी का सामान व सीलिंग फैन का वितरण किया गया ।

 

 

माता गुर्जरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़ में स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

 

पीयूपी सरकारी प्राथमिक विद्यालय, माचिकोली, कोयंबटूर में स्मार्ट टीवी वितरित किया गया

 

 

वासुदेव लाल मैथली सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की, देहरादून में खेल सामग्री का वितरण किया गया

 

मोहन बाड़ी, डिब्रूगढ़ में बीसी प्वाइंट पर दसवीं कक्षा के 15 मेधावी छात्रों को डिक्शनरी और स्टेशनरी वितरित की गई

 

 

एफजीएमओ, मेरठ द्वारा सोफीपुर प्राथमिक विद्यालय के 60 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग, नोटबुक और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

 

उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन, औनियाती कमल देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उत्तर गुवाहाटी गर्ल्स हाई स्कूल – गुवाहाटी के 116 मेधावी छात्रों को स्टेशनरी आइटम वितरित किए गए

 

 

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन स्टेट, जालंधर को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

 

आश्रम स्कूल, दहानु, मुंबई दक्षिण के मेधावी छात्रों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

प्राथमिक सरकारी विद्यालय, बसंतपुर सैंथली, नोएडा में स्कूल बैग और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया

 

 

सरकारी प्राथमिक विद्यालय, बरसोल गांव, धरमपुर पंचायत, वलसाड, सूरत के 230 मेधावी विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई।

 

इंडियन बैंक ने गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर मेन, नंदनम, चेन्नै में सामूहिक योग प्रदर्शनकर  5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सुश्री पद्मजा चुन्डूरू ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार यह शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने में लाभदायक है। यह योग प्रदर्शन कृष्णामचारी योग मंदिरम के सहयोग से आयोजित किया गया तथा बैंक के कार्यपालकगणों एवं अधिकारीगणों तथा महाविद्यालय के छात्रों ने इसमें भाग लिया।

 

सरकार के स्वच्छ भारत के विजन को हासिल करने के प्रयासों को तेज़ करने के उद्देश्य से इंडियन बैंक स्वच्छ भारत के शुभारंभ वर्ष 2014 से ही विभिन्न पहल कर रहा है। बैंक की ओर से सुश्री पद्मजा चुन्डूरू, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बैंक की स्वच्छता पहल के अंश के रूप में कायदे मिल्लत, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज फॉर विमेन को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटरों का दान दिया।

 

पर्यावरण को स्वास्थ्यकर एवं हरित बनाने के एक प्रयास के रूप में बैंक ने अपने अंचल कार्यालयों एवं शाखाओं के माध्यम से 4 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। सुश्री पद्मजा चुन्डूरू, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गणतन्त्र दिवस समारोह के एक भाग के रूप में कॉर्पोरेट कार्यालय में एक पौधा लगाया।

 

इंडियन बैंक ने हाल ही में पेण नलम हॉस्पिटल के सहयोग से राष्ट्रीय बहुदिव्यांग्ता जन सशक्तिकरण संस्थान(एनआईईपीएमडी), चेन्नै में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया है। एनआईईपीएमडी के निदेशक डॉ. हिमांगशु दाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इसमें बहुदिव्यांग्ता वाले बच्चों की माताओं ने भाग लिया और उनकी पैप स्मियर एवं मैमोग्राम जाँचे की गईं।

 

इंडियन बैंक ने पेण नलम हॉस्पिटल के सहयोग से राष्ट्रीय बहुदिव्यांग्ता जन सशक्तिकरण संस्थान(एनआईईपीएमडी), चेन्नै में कैंसर जांच शिविर लगाया। श्री पी. कन्नियप्पन, उप महाप्रबन्धक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा बहुदिव्यांग्ता वाले बच्चों के माता-पिता एवं संकाय सदस्यों से बातचीत की।

 

 

21 जून 2019 को राजकीय हाई स्कूल, कण्णगी नगर, ओएमआर, चेन्नै में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक, श्री डी देवराज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को टी-शर्ट एवं अल्पाहार प्रदान किया।

 

21 जून 2019 को राजकीय किशोरी सुधार गृह, केल्लीस, चेन्नै में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को टी-शर्ट एवं अल्पाहार वितरित किया गया।

 

21 जून 2019 को राजकीय किशोर सुधार गृह, केल्लीस, चेन्नै में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को टी-शर्ट एवं अल्पाहार वितरित किया गया।

 

7 जून को अव्वै मिडिल स्कूल, तांबरम, चेन्नै में प्रेरक कक्षा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

सुश्री पद्मजा चुन्डूरू, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इंडियन बैंक ने तिरुवारूर जिले में गजा चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में वितरण के लिए बैंक द्वारा एकत्रित राहत सामग्री ले जाने वाले वाहन को रवाना किया।

सुश्री पद्मजा चुन्डूरू, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने चेन्नै में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ठक्कर बापा विद्यालय समिति, चेन्नै के बच्चों को किताबें और स्कूल बैग भेंट किए।

 

स्वच्छ और हरित वातावरण बनाने के एक भाग के रूप में, हमारे कार्यपालक निदेशक, श्री एम.के. भट्टाचार्य और श्री शेणॉय विश्वनाथ वी ने वाईएमसीए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, नंदनम, चेन्नै में वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया। आयोजन के दौरान महाप्रबंधक,  कार्यपालक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

 

कार्यपालक निदेशक श्री. एम. के भट्टाचार्य और श्री शेणॉय विश्वनाथ वी ने विश्व रक्तदाता दिवस के भाग के रूप में कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। महाप्रबंधकगण, कार्यपालकगण और स्टाफ सदस्यों ने शिविर में उत्साह से भाग लिया और मानव जीवन को बचाने के महान कार्य के लिए रक्तदान किया।

 

उत्तरी चेन्नै में थियंबक्कम तालाब के पर्यावरण-मरम्मत को बैंक द्वारा पर्यावरणविद् फाउंडेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) के साथ मिलकर किया गया था, ताकि रिसाव दर बढ़े और भूजल स्तर बढ़ सके। श्री एम के भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक ने क्षेत्र के निवासियों की उपस्थिति में पुनर्स्थापना गतिविधि का उद्घाटन किया।

 

इंडियन बैंक ने शौचालय और स्नान क्षेत्र सहित मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए चेन्नै के कबाली थोट्टम, मइलापुर में कॉलेज छात्रों के लिए अनु. जाति/ अनु. जनजाति वेलफेयर हॉस्टल को सहायता किया। श्री एम.के. भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक ने स्वच्छ भारत पहल के भाग के रूप में छात्रों को पुनर्निर्मित बुनियादी सुविधाओं को समर्पित किया।

 

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के भाग के रूप में कायदे-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया। श्री वी वी शेणॉय, कार्यपालक निदेशक ने बैंक के स्टाफ सदस्यों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

 

इंडियन बैंक ने सीएसआर के तहत हरियाणा राज्य में मौजदीन गांव से सरकारी प्राथमिक विद्यालय, माधोसिंघाना, सिरसा तक 1800 फीट सड़क के निर्माण में सहायता किया। इससे गाँव के लगभग 100 छात्रों को स्कूल तक पहुँचने में मदद मिली है।

 

बैंक ने देश भर में 108 बालिका उच्च विद्यालयों की पहचान कर शौचालयों के निर्माण के लिए एक स्वच्छता परियोजना शुरू की है।  बैंक ने विभिन्न राज्य सरकारों के साथ स्कूलों की पहचान करने और परियोजना को लागू करने में मदद करने के लिए सहबद्ध किया है।

 

 

( अंतिम संशोधन Mar 19, 2024 at 10:03:34 AM )

ChatBot
Ask ADYA
ChatBot Logo
ADYA