राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 425 00 000

अल्पसंख्यकों का कल्याण

अल्पसंख्यकों का कल्याण

सच्चर कमेटी की अनुशंसाएं (.pdf)
अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री का नया 15 – सूत्री कार्यक्रम”

अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम में अन्य बातों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों को ऋण प्रवाह बढ़ाने की परिकल्पना की गई है । अब भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को ऋण देने और अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत 15% ऋण को बनाए रखने का निर्णय लिया गया है ।

 

जैसा कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, हमारे बैंक ने वर्ष 2014-15 के लिए विशिष्ट राज्य-वार वार्षिक लक्ष्य प्रस्तुत किए  हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण 15%  बनाए रखा जाए ।

 

निम्नलिखित समुदायों को भारत सरकार, कल्याण मंत्रालय (आरबीआई/2006-07/52-आरपीसीडी सं. एसपी) बीसी.09/09.10.01/2006-07 दिनांक 05.07.2006) और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की अधिसूचना; सं. 217 दिनांक 27.01.2014 द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में अधिसूचित किया गया है:

(अ) सिख

(ब) मुसलमान

(ग) ईसाई

(घ) जोरास्ट्रियन

(ङ) बौद्ध

(ङ) जैन

हमारे बैंक की 78 अल्पसंख्यक बहुल जिलों में 365 शाखाएं हैं ।

( अंतिम संशोधन Mar 16, 2023 at 05:03:00 PM )

Ask ADYA
ADYA