इमेज
इमेज जो उत्कर्ष एवं विकास हेतु इंडियन बैंक प्रबंधन अकादमी का संक्षिप्त नाम है इंडियन बैंक की गौरवपूर्ण प्रशिक्षण अकादमी है।
- यह अकादमी वातानुकूलित कक्षाएं, सेमिनार हाल, इनडोर मनोरंजन की सुविधाओं तथा अत्याधुनिक सभा भवन सहित निरव एवं शांतिपूर्ण स्थान एमआरसी नगर चेन्नै, भारत के विस्तृत परिसर में स्थापित है।
- यह अकादमी, इंडियन बैंक, इसकी अनुषंगियों तथा बैंकिंग क्षेत्र के अन्य सदस्यों की प्रशिक्षणमूलक आवश्यकतओं को पूरा करती है। यह अकादमी सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र और कार्पोरेट कंपनियों के मध्यम तथा वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों को भी प्रशिक्षण देता है। चुनिंदा कार्पोरेट कंपनियों के समूह एवं अन्य निकायों को भी निर्धारित शुल्क अदा करने पर इसकी आधारिक संरचनागत् सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इमेज में उपलब्ध आधारिक संरचनागत् सुविधाएं अन्तर्राष्ट्रीय मानकों की हैं तथा इस शिक्षण संस्था को एशिया में सर्वोत्तम माना गया है। निम्नलिखित बातें इसे साबित करती हैं:
- यह चेन्नै शहर के सार्वधिक सुखद केन्द्र के शांत वातावरण में करीब 2 एकड़ भूमि पर स्थापित है, जो शिक्षण एवं बैंकिंग अनुसंधानों के लिए सहायक है।
- बंगाल की खाड़ी के चमकीले, नीले जल परिधान से कुछ ही दूर हरियाली से घिरा हुआ।
- केन्द्रीकृत वातानुकूलित कक्षाएं, जिसमें प्रत्येक में 35 से 40 प्रतिभागी बैठ सकते हैं।
- अत्याधुनिक मशीनों तथा सुविधाओं सहित उन्नत कम्प्यूटर केन्द्र।
- 67 और 103 सीटों वाले दो सभागृह जिसमें प्रत्येक सीट के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए आडियों सिस्टम तथा माइक्रोफोन हैं।
- लघु सम्मेलनों के आयोजन के लिए और मल्टी मीडिया प्रस्तुतियों के साथ वेब कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक समय 15 लोगों के लिए एक प्यारासा लघु सम्मेलन कक्ष
- 841 का सीट क्षमता वाला एक वृहत् एकाउस्टिकली डिज़ाइन किया गया सभागृह, जो एक विशाल लाउंज़, दो डाइनिंग हाल तथा एक अलग रसोईघर के साथ युक्त है।
- इन डोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, कैरम बोर्ड रूम, चेस टेबिल, जिम तथा योगा सत्रों जैसी इनडोर मनोरंजन सुविधाएं।
- हर शाम एक डॉक्टर के साथ औषधालय की सुविधा और आपात स्थिति में बुलाने पर आने की सुविधा
- एक बार में 134 प्रशिक्षार्थियों को रहने के लिए 67 कमरों वाला हॉस्टल ब्लॉक।
- वी आई पी अतिथियों के लिए एक्ज़ेक्यूटिव सूट।
- एक पृथक पावर ट्रान्सफॉर्मर तथा एक 750 केवी क्षमता वाले एक जेनेरेटर सेट के साथ रुकावट हीन ऊर्जा आपूर्ती।
- स्वच्छ पेय जल।
( अंतिम संशोधन Aug 01, 2022 at 09:08:04 PM )

आद्या से पूछें