इमेज – बुनियादी सुविधाएँ
इमेज,तमिलनाडु में चेन्नई शहर के हृदय भाग में अध्ययन के लिए उत्कृष्ट माहौल वाले आधुनिक सुविधाओं सहित एक विशाल परिसर में स्थित है।
अध्ययन कक्षाएं :
- प्रत्येक कक्षा में 35 से 40 तक लोगों की बैठने की क्षमतावाली 6 वातानुकूलित कक्षाएँ हैं ।
- सभी कक्षाएँ, टच इंटरएक्टिव स्मार्ट स्क्रीन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा से युक्त हैं।
- ऑडियो-विजुअल उपयोग की सुविधा और सीखने के लिए फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए एक अलग ऑडियो-विजुअल क्लास रूम है ।
- सभी कक्षाओं में इंटरनेट और इंट्रानेट कनेक्शन उपलब्ध है।
- सभी कक्षाओं में वाई-फाई सिस्टम है।
- सभी कक्षाओं में ऑडियो सिस्टम है ।
- शिक्षा संबंधी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए एल ई डी स्क्रीन सुविधा के साथ विशेष क्लास रूम उपलब्ध है।
छात्रावास:
- 67 वातानुकूलित कमरों वाला हॉस्टल ब्लॉक ( दो लोगों का सह भाजन आवास)
- केबल कनेक्शन के साथ टेलीविज़न
- सभी कमरों में इंटरकॉम
- अलग खानपान सेवाएं
- खाने के लिए वातानुकूलित लाउंज
कंप्युटर प्रयोगशाला :
- इस अकादमी में चार अच्छी तरह से सुसज्जित कंप्यूटर लैब हैं जो कोर बैंकिंग समाधान जैसे कंप्यूटर से संबंधित कार्यक्रमों की जरूरतों को पूरा करती हैं। सभी प्रयोगशालाओं में टच इंटरएक्टिव स्मार्ट स्क्रीन के साथ नेटवर्क कनेक्टिविटी और प्रस्तुति की सुविधा है।
सम्मेलन कक्ष I :
- बैठने की क्षमता: 67
- प्रत्येक प्रतिभागी को बात करने के लिए माइक्रो-फोन की व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक ऑडियो विजुअल प्रस्तुति की सुविधा
- विशेष व्याख्यान सत्र, समिति की बैठक, बोर्ड की बैठक, सेमिनार आदि के लिए अनुकूल
सम्मेलन कक्ष II :
- बैठने की क्षमता : 103
- प्रेस सम्मेलन, कार्यनिष्पादन मूल्यांकन सत्र, प्रश्नोत्तरी सत्र, प्रबंधकों की बैठक आदि के लिए अनुकूल
- रिकॉर्डिंग सहित विज्ञान भवन की शैली में अत्याधुनिक ऑडियो विजुअल सिस्टम के साथ प्रत्येक प्रतिभागी के लिए माइक्रोफोन
सम्मेलन कक्ष III :
- एक समय में 15 लोगों को समायोजित करके छोटे सम्मेलन , कार्य निष्पादन समीक्षा सत्र, प्रश्नोत्तरी सत्र, प्रबंधकों की बैठक ,मल्टीमीडिया प्रस्तुति के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि आयोजित करने के लिए एक सुंदर, छोटा सम्मेलन कक्ष।
बोर्ड कक्ष :
बोर्ड की बैठक आयोजित करने के लिए सभी सुविधाओं के साथ एक बोर्ड रूम कार्यपालक सूट परिसर में स्थित है जिसमें 15 व्यक्ति बैठ सकते हैं। इसमें निम्नलिखित व्यवस्थाएं उपलब्ध है।
- इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की गई है ।
- दृश्य प्रस्तुति के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और प्रक्षेपण सुविधा है ।
- लैपटॉप उपयोग के लिए वाई-फाई सिस्टम उपलब्ध है ।
कार्यपालक हॉस्टल :
- इमेज में 12 वातानुकूलित कार्यपालक सूट हैं, प्रत्येक सूट में एक ड्राइंग रूम, बेडरूम और एक बालकनी है। इस ब्लॉक में एक वातानुकूलित लाउंज और एक भोजन कक्ष है।
सभागार :
- उत्कृष्ट श्रवणगम्य क्षमता वाली विस्तृत सभागार(पहली और दूसरी मंजिल एवं बालकनी) जिसमें 841लोग बैठ सकते है।
- पूरी तरह से वातानुकूलित ।
- उत्कृष्ट मंच सुविधा के साथ हाई-फाई ऑडियो सिस्टम
- वीआईपी लाउंज
- ग्रीन रूम
- प्रेस के लिए अलग से सुविधा
- उत्कृष्ट ऑडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम
पुस्तकालय :
- लोगों की अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न विषयों पर 3500 से अधिक पुस्तकें
- कला, कृषि, बैंकिंग और वित्त, पूंजी बाजार, कानूनी मामला, प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और पढ़ने लायक हल्के विषयों का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 75 पत्रिकाओं की सदस्यता लेता है।
- यहाँ अखबारों के तेरह ब्रांड प्राप्त किए जाते हैं। पुस्तकालय में प्रतिभागियों के उपयोग के लिए 6 इंटरनेट कंप्युटर हैं।।
- सीखने की प्रक्रिया के रूप में ब्राउज़ करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को मानव संसाधन और अपनी रुचि के अन्य विषयों पर सामग्री उपलब्ध है।
योग केंद्र :
- इमेज पर दिन की शुरुआत प्रतिष्ठित योग शिक्षक की योग कक्षाओं से होती है। इसके बारे में प्रतिभागियों को उनके प्रवेश के दिन ही सूचित कर दिया जाता है। यह सत्र एक घंटे का होता है। इसके अलावा, प्रसिद्ध योग केंद्र जैसे ईशा योग फाउंडेशन, ब्रह्म कुमारीज आदि भी स्वास्थ्य प्रबंधन में कार्यपालकों और अधिकारियों के लिए कार्यक्रम चलाते हैं। प्रतिभागियों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सुबह टहलने लायक एक वातावरण बनाए रखा है।
मनोरंजन की सुविधाएं:
- सेहत पर ध्यान रखते हुए, इमेज में एकआधुनिक जिम स्थापित किया गया है। प्रतिभागी द्वारा शाम को व्यायाम करते समय उन्हें ट्रेनर की सहायता मिलती है।
- ड्रेस कोड सहित सख्त आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। सत्रों के दौरान प्रतिभागियों की काउंसलिंग भी की जाती है ।
- गद्देदार सिंथेटिक फर्श के साथ बैडमिंटन सह बास्केटबॉल कोर्ट है ।
डिस्पेंसरी :
- इस संस्थान में एक डिस्पेंसरी है जिसमें नियमित रूप से एक चिकित्सक आते हैं।
- आपात स्थिति में फोन करने पर चिकित्सक उपस्थित होते हैं।
- प्राथमिक चिकित्सा रिसेप्शन पर उपलब्ध है।
- दिव्यांग एवं रोगियों के लिए पहिया कुर्सी की व्यवस्था है।
अन्य सुविधाएं :
- 750 केवी लाइन ट्रांसफार्मर के अतिरिक्त उसी क्षमता के दो जनरेटर
- आराम करने के लिए सामने एक सुंदर बगीचा
- हर्बल गार्डन
- पार्किंग का स्थान
- वातानुकूलित भोजनकक्ष
- शाकाहारी और मांसाहारी खाना पकाने के लिए तमाम सुविधाओं के साथ अलग-अलग रसोई
( अंतिम संशोधन Jun 10, 2024 at 01:06:56 PM )