सुकन्या समृद्धि खाता
सुकन्या समृद्धि खाता
खाता खोलने के लिए फार्म – हिंदी
मुख्य विशेषताएं
- यह खाताअभिभावक द्वारा को ऐसी बालिका के नाम से खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि तक दस वर्ष की उम्र पूरी नहीं की है।
- उच्च ब्याज दर – 7.60% प्रति वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23, प्रथम तिमाही)।
- यह खाता बालिका के जन्म प्रमाणपत्र तथा अभिभावक के केवाईसी (पीओआई एवं पीओए) के साथ आसानी खोला जा सकता है ।
- एक बालिका के लिए केवल एक खाता और एक परिवार में अधिकतम 2 बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं।
- एसएसवाईखाताधारक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकता है।
- एसएसवाई निवेश को वार्षिक आधार परमूलधनऔर ब्याज को जोड़ा जाता है और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन खाते में जमा किया जाता है।
- इस निवेश का दावा आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत किया जा सकता है।
- 15 वर्ष की अवधि पूरी होने तक इस खाते में राशि जमा किया जा सकता है और खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद यह परिपक्व होगा।
- बालिका की उम्र 18 वर्ष होने या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने, जो भी पहले हो, के बाद शिक्षा के उद्देश्य से खाते में उपलब्ध राशि का अधिकतम 50% तक के निकासी की अनुमति दी जा सकती है।
- अनियमित एसएसवाईखातों को न्यूनतम निवेश (अर्थात -250 रुपये) और 50 रुपये के भुगतान के साथ नियमित किया जा सकता है।
- इस खाते में (रु.250+50) Xअनियमित वर्षों की संख्या,को जमा करके इसे नियमित किया जा सकता है।
- प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में ब्याज जमा किया जाएगा।
- अति अनुकंपा के आधार पर खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जा सकती है, जैसे कि चिकित्सकीय आधार पर।
( अंतिम संशोधन Jun 23, 2022 at 07:06:21 PM )