डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म
बीमा क्षेत्र में डिजिटलीकरण से तात्पर्य डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा प्रक्रियाओं, उत्पादों एवं सेवाओं को बेहतर बनाना है। डिजिटल बीमा के माध्यम से ग्राहक तुरंत बीमा पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं तथा पारंपरिक प्रक्रिया के बिना दावा निपटान और ऑनलाइन नवीनीकरण संबंधी कार्यों का प्रबंधन भी कर सकते हैं।
ग्राहकों की प्राथमिकताओं को सर्वोपरि रखते हुए, बैंक ने बीमा उत्पादों का लाभ उठाने के लिए “आईबी डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म” की पेशकश की है, जिसमें निबंधन एवं शर्तें सहित सभी जानकारीयों की सुलभ उपलब्धता, कहीं भी-कभी भी सुविधा की उपलब्धता एवं त्वरित निर्णय/पॉलिसी निर्गमन और पुनः प्राप्ति के विकल्प भी मौजूद है।
वर्तमान में, साधारण बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा उत्पाद बैंक के डिजिटल चैनलों जैसे इंटरनेट बैंकिंग एवं इंडस्मार्ट ऐप के माध्यम से ग्राहकों के लिए डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, यह डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म शाखा चैनल के माध्यम से भी सुलभ है।
हमारे सभी साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा पार्टनर जैसे – मेसर्स चोला एमएस, मेसर्स नीवा बूपा, मेसर्स यूआईआईसी, एवं मेसर्स यूएसजीआईसीएल – बैंक के डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म के माध्यम से बीमा उत्पाद प्रदान कर रहे हैं।
वर्तमान में डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म पर निम्नलिखित उत्पाद उपलब्ध हैंः
साधारण बीमा उत्पाद
क्र.सं. | बीमाकर्ता | उत्पाद |
1. | यूएसजीआईसीएल | मोटर (निजी वाहन – 2पहिया और 4पहिया, पीसीवी (यात्री वाहन)
और जीसीवी (माल वाहन) |
बीजीआर – भारत गृह रक्षा (आवासीय भवन बीमा) | ||
बीएसयूएस/अग्नि बीमा/दुकान बीमा – भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा (भवन, सामग्री, स्टॉक बीमा) (वाणिज्यिक प्रयोजन) | ||
आईबी रक्षक – समूह दुर्घटना बीमा | ||
2. | चोला एमएस | मोटर (निजी वाहन – केवल 2पहिया और 4पहिया) |
बीजीआर – भारत गृह रक्षा (आवासीय भवन बीमा) | ||
बीएसयूएस/अग्नि बीमा/दुकान बीमा – भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा (भवन, सामग्री, स्टॉक बीमा) (वाणिज्यिक प्रयोजन) | ||
3. | यूआईआईसी | मोटर (निजी वाहन – केवल 2पहिया और 4पहिया) |
बीजीआर – भारत गृह रक्षा (आवासीय भवन बीमा) | ||
बीएसयूएस/अग्नि बीमा/दुकान बीमा – भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा (भवन, सामग्री, स्टॉक बीमा) (वाणिज्यिक प्रयोजन) |
स्वास्थ्य बीमा उत्पाद
क्र.सं. | बीमाकर्ता | उत्पाद |
1. | यूएसजीआईसीएल | सीएचआई– सम्पूर्ण स्वास्थ्य बीमा |
ए+ स्वास्थ्य बीमा | ||
हेल्थ केयर प्लस | ||
समूह उत्पाद – हेल्थ केयर प्रीमियर | ||
समूह उत्पाद – आईबी आरोग्य रक्षा (केवल नवीनीकरण) | ||
2. | नीवा बूपा | रिएश्योर 2.0 |
सीनियर फर्स्ट | ||
हेल्थ रिचार्ज | ||
3. | चोला एमएस | फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम |
4. | यूआईआईसी | युवान हेल्थ इंश्योरेंस |
फैमिली मेडिकेयर | ||
सुपर टॉप-अप योजना |
हमारे डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म और उत्पादों के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न: –
मैं बीमा के लिए आवेदन कैसे कर सकता/सकती हूँ? | आवेदक हमारे इंडस्मार्ट एप्लिकेशन या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंडस्मार्ट: अपने इंडस्मार्ट मोबाइल ऐप में लॉग इन करें और होम पेज पर दिए गए क्विक लिंक के अंतर्गत बीमा विकल्प पर क्लिक करें। इंटरनेट बैंकिंग: अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें और होम पेज पर वैल्यू एडेड सर्विसेज़ के अंतर्गत ‘बीमा के लिए आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें। |
क्या ऑनलाइन बीमा आवेदन के लिए मेरा इंडियन बैंक में कोई खाता होना आवश्यक है? | हां, बीमा हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक का हमारे पास खाता होना चाहिए। |
क्या ऑनलाइन बीमा आवेदन के लिए मुझे शाखा में जाना होगा? | ऑनलाइन बीमा की प्रक्रिया अति सरल है एवं ग्राहक हमारे इंडस्मार्ट मोबाइल ऐप/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यदि किसी सहायता की आवश्यकता हो, तो ग्राहक अपनी होम ब्रांच/निकटतम शाखा से संपर्क कर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। |
कौन सी बीमा कंपनियां डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रही हैं? | हमारे सभी साधारण बीमा और स्वास्थ्य बीमा कॉर्पोरेट एजेंसी चैनल पार्टनर (यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मेसर्स निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस) बैंक की डिजिटल बीमा प्लेटफॉर्म सहित हमारे बैंक की शाखाओं के माध्यम से भी बीमा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। |
अस्वीकरण बीमा आग्रह की विषयवस्तु है । बैंक लाइसेंस संख्या CA0108 के अंतर्गत बीमा कम्पनियों का केवल एक कॉर्पोरेट एजेंट है और यह किसी भी मामले में जोखिम की गारंटी नहीं लेता है या बीमाकर्ता के रूप में कार्य नहीं करता है। बीमा पॉलिसियां बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अधीन हैं । वे बिक्री को अंतिम रूप देने से पहले कवरेज की शर्तों और उससे संबंधित बहिष्करणों के पूर्ण विवरण के लिए प्रस्ताव फॉर्म को पूरी तरह से पढ़ें । बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी बीमा उत्पाद की खरीद पूरी तरह से स्वैच्छिक है और बैंक से किसी अन्य सुविधा का लाभ उठाने से जुड़ी नहीं है । बीमा खरीदना ग्राहक और बीमा कंपनी के बीच एक संविदात्मक समझौता है । बैंक बीमा कंपनी के कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है।
( अंतिम संशोधन Jun 17, 2025 at 11:06:00 AM )