इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक

श्री आशुतोष चौधरी
श्री आशुतोष चौधरी ने 3 मई, 2023 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
श्री आशुतोष चौधरी, एमबीए प्रोफेशनल एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित सदस्य भी हैं। उन्हें बैंकिंग में दो दशकों से भी ज़्यादा का समृद्ध अनुभव है। इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक का पदग्रहण करने से पूर्व वे पंजाब नेशनल बैंक में मुख्य महाप्रबंधक एवं ग्रूप सीआरओ के रूप में सेवारत थे।
श्री आशुतोष चौधरी, सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एवं इलाहाबाद बैंक के कई कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे। उन्हें एंटरप्राइज़ जोखिम प्रबंधन, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, एमएसएमई व रीटेल क्रेडिट, लाभ केन्द्रित परिचालन, फिनटेक व डिजिटल बैंकिंग, राजकोष, कॉर्पोरेट क्रेडिट, सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन, बैलेंस शीट मैनेजमेंट क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है।
उन्होंने आईआईएम बैंगलोर में लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम को भी पूर्ण कर लिया है।
उन्होंने पीएनबी की एक सहायक इकाई – पीएनबी गिल्ट्स, जोकि भारतीय पूंजी एवं ऋण बाज़ार में प्राइमरी डीलर के रूप में कार्य कर रही है, के निदेशक मण्डल में भी अपनी सेवाएँ दी है।

श्री शिव बजरंग सिंह
श्री शिव बजरंग सिंह ने 9 अक्टूबर, 2023 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
श्री शिव बजरंग सिंह, स्नातकोत्तर एवं एमबीए प्रोफेशनल हैं। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। उन्होंने पीएसबी के वरिष्ठ प्रबंधन हेतु संचालित आईआईएम के लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम को भी पूर्ण किया है।
उन्हें 3 दशकों से अधिक का समृद्ध बैंकिंग अनुभव प्राप्त है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रामीण, राजकोष एवं फोरेक्स, एमएसएमई, मानव संसाधन प्रबंधन, बिज़नेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग जैसे बैंकिंग के प्रमुख क्षेत्रों में विविध क्षमताओं पर कार्य किया है।
श्री सिंह कारोबार विकास की पृष्ठभूमि से जुड़े हैं जिसके पीछे उनके अंचल प्रबंधक एवं उप अंचल प्रबंधक के रूप में नीतिगत कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यालयों के तहत कई वर्टिकल्स में भी कार्य किया है।
कॉर्पोरेट स्तर पर, उन्होंने एमएसएमई विभाग, वित्त, योजना एवं स्ट्रेटेजिक इंटेलीजेंस और मानव संसाधन विभाग का कुशल नेतृत्व किया है।
वे 5 वर्षों तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में उनके 45 से अधिक प्रकाशन हैं। उन्होंने बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज (आरबीआई), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (एनआईबीएम) और बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (बीआईआरडी) जैसे उद्योग के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों में अतिथि संकाय के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।

श्री ब्रजेश कुमार सिंह
श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने 10 मार्च, 2024 को इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.
श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने इलाहाबाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कृषि में स्नातक एवं फाइनेंस में एमबीए किया है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।.
उन्हें 28 वर्षों से अधिक का समृद्ध बैंकिंग अनुभव प्राप्त है। इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्य कर रहे थे। उन्होंने आईआईएम बैंगलोर के एक्ज़ीक्यूटिव लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम में भी सहभागिता की है।.
श्री ब्रजेश कुमार सिंह ने ऋण अधिकारी, शाखा प्रमुख, लोन फैक्ट्री प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख, अंचल प्रमुख जैसे कई नीतिगत पदों पर कार्य किया। वे राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक भी रहे हैं। उन्होंने अपने कारोबार एक्सपोजर के दौरान ओवरसीज़ में डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में भी कार्य किया है। कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर पर, उन्होंने अपने समृद्ध अनुभव से खुदरा आस्तियां और मानव संसाधन विभाग का कुशल नेतृत्व किया है।.
उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के यूपी ग्रामीण बैंक के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं।.

सुश्री मिनी टी एम
सुश्री मिनी टी एम ने दिनांक 24 नवंबर 2025 को इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
सुश्री मिनी टी एम उच्च कोटि की निपुण बैंकर हैं, जिनका फेडरल बैंक, पूर्ववर्ती-विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। आपने इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है और आपको बड़े व्यावसायिक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करने, रणनीतिक विकास को बढ़ावा देने और वृह्द स्तर पर अभिशासन एवं जोखिम ढांचे को सुदृढ़ करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक और क्लस्टर प्रमुख- दिल्ली की अपनी सबसे हालिया भूमिका में आपने जमा, अग्रिम, ग्राहक सेवा और अनुपालन में रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए लगभग ₹6.00 लाख करोड़ के व्यावसायिक पोर्टफोलियो का नेतृत्व किया है। इससे पहले, आपने पैन-इंडिया रिटेल लाइबिलिटीज़ वर्टिकल का नेतृत्व किया है, जहाँ आपने उत्पाद नवाचार, डिजिटल संवर्द्धन और कासा एवं मीयादी जमा में सतत वृद्धि को गति प्रदान की है।
आपने अपने नेतृत्व यात्रा के दौरान बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख अंचलों का नेतृत्व किया है, जहाँ आपने व्यवसाय का प्रभावी विस्तार किया, आस्त्ति गुणवत्ता में सुधार लाया और ग्राहक अनुभव को उत्कृष्ट बनाया है तथा कई अभिशासन एवं डिजिटल परिवर्तन पहल का शुभारंभ किया है। आपने दक्षिणी क्षेत्र में पीएसयू और कॉर्पोरेट व्यवसाय का भी नेतृत्व किया है और इससे पहले आपने ऋण, एसएमई बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट ऑपरेशन और जोखिम प्रबंधन में बड़ी जिम्मेदारियाँ निभाई हैं।
आपने बैंकिंग एवं वित्त में एमबीए किया है, आप एफआरएम (जीएआरपी, यूएसए), सीएआईआईबी हैं और आपने आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, सीएएफआरएएल और अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व मंचों के प्रमुख लीडरशीप कार्यक्रम पूर्ण किए हैं।
अपनी कार्यनीति स्पष्टता, परिचालन उत्कृष्टता और जन-केंद्रित नेतृत्व के लिए पहचानी जाने वाली सुश्री मिनी ने निरंतर मजबूत भविष्योन्मुख बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने तथा विविध व्यावसायिक क्षेत्रों में सतत विकास सुनिश्चित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
( अंतिम संशोधन Nov 25, 2025 at 08:11:59 PM )


