इंड डी’ एलिट – एनआरई बचत बैंक खाता
अनिवासी के लिए अल्ट्रा प्रीमियम बचत खाता
विशेष सुविधाएं
- विदेश से आगमन पर हवाई अड्डे से पिक-अप और ड्रॉप सुविधा
- अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे पर लाउंज एक्सेस की सुविधा
- व्यक्तिगत दुर्घटना से मृत्यु/स्थायी विकलांगता का बीमा रक्षा
- हवाई दुर्घटना से मृत्यु/स्थायी विकलांगता का बीमा रक्षा
- डेबिट कार्ड से व्यय करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स
- लॉयल्टी ऑफर/छूट/टैप टू पे सुविधा
- अधिक शॉपिंग लिमिट और दैनिक घरेलू एटीएम आहरण सीमा
- चुनिंदा शाखाओं में- बैंकिंग सेवाओं में प्राथमिकता
- निःशुल्क चेक बुक निर्गमन
- निःशुल्क डेबिट कार्ड
- डेबिट कार्ड पर कोई एएमसी नहीं
- डीडी/एनईएफटी/आईएमपीएस/आरटीजीएस पर कोई प्रभार नहीं
- नकदी आहरण पर कोई सेवा प्रभार नहीं
- ईसीएस/एनएसीएच लेनदेन पर कोई प्रभार नहीं
- निःशुल्क चेक संग्रहण
- लॉकर किराए पर रिबेट
- गृह ऋण और वाहन ऋण की प्रसंस्करण शुल्क में रियायत
मानदंड/निधि निर्धारण – चयन हेतु तीन विकल्प उपलब्ध है
एनआरई बचत खातो में औसत न्यूनतम शेषराशि (एएमबी) रु.10,00,000/-
(अथवा)
बचत खाते में औसत न्यूनतम शेषराशि (एएमबी) रु. 5,00,000/- + मीयादी जमा रु. 50 लाख
(अथवा)
बचत खाते में औसत न्यूनतम शेषराशि (एएमबी) रु. 1,00,000/- + मीयादी जमा रु. 100 लाख
निबंधन एवं शर्तें:
- चयनित विकल्प के अनुसार एएमबी (औसत न्यूनतम शेषराशि) / मीयादी जमा का रखरखाव: मीयादी जमा संबंधी मानदंड खाता खोलने के समय से ही पूरा किया जाना आवश्यक है, जबकि बचत खाते में अपेक्षित औसत न्यूनतम शेषराशि (एएमबी) को खाता खोलने के 3 माह के भीतर पूरा किया जाना है। यदि 3 माह के पश्चात, खाते में अपेक्षित औसत न्यूनतम शेषराशि (एएमबी) का रखरखाव नहीं किया जाता है, तो खाते से प्रति माह रु.1500/- का सेवा प्रभार वसूली जाएगी।
- उपर्युक्त के अतिरिक्त, सेवा प्रभार समय-समय पर लागू सेवा शुल्क सारणी के अनुरुप होंगे।
- हवाई अड्डा पिक-अप/ड्रॉप सुविधा: पात्र खाताधारक हवाई अड्डा पिक-अप/ड्रॉप सुविधा हेतु निर्धारित विशेष पोर्टल और इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रति वर्ष दो यात्राओं (अर्थात् दो पिक-अप, दो ड्रॉप अथवा एक पिक-अप और एक ड्रॉप) की स्वीकृति हैं।
( अंतिम संशोधन Jun 11, 2025 at 05:06:26 PM )