इंड फैमिली
लक्षित ग्राहक | सभी निवासी व्यक्ति।
परिवार की परिभाषा: प्राथमिक खाताधारकों में पति/पत्नी, माता-पिता, दादा-दादी, ससुर, सास, बच्चे (पुत्र, पुत्री), दामाद और पुत्रवधू को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है। फैमिली एसबी वेरिएंट के तहत खाता खोलने की अनुमति केवल केवाईसी अनुपालित वाले निवासी भारतीयों को ही है। अवयस्क, एचयूएफ, गैर-व्यक्तिगत संस्थाओं, एनआरआई एवं कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित) को इंड फैमिली उत्पाद के तहत खाते खोलने की अनुमति नहीं है। |
||||||||||
परिचालन की विधि | एकल, ई/एस, एफ/एस, संयुक्त रूप से | ||||||||||
वेरिएंट | डायमंड | रूबी | एमरल्ड | ||||||||
फैमिली मासिक औसत शेष (एफएमएबी) | रु.50000 | रु. 200000 | रु.500000 | ||||||||
इंड फैमिली एसबी खाते के लिए न्यूनतम मासिक औसत शेष राशि को फैमिली के स्तर पर परिभाषित किया गया है और फैमिली आईडी से जुड़े व्यक्तिगत खातों में उपलब्ध एमएबी को समूहीकृत किया जाएगा और इसे ” फैमिली मासिक औसत शेष (एफएमएबी)” कहा जाएगा। | |||||||||||
एफएमएबी का रखरखाव न करने पर लगाया जानेवाला दंड | फैमिली मासिक औसत शेष (एफएमएबी) का रखरखाव न किए जाने की स्थिति में, बचत खाते के लिए प्रचलित दर के अनुसार प्राथमिक खाते से दंडात्मक प्रभार नामे लिखा जाएगा।
यदि एफएमएबी के गैर-रखरखाव के लिए दंडात्मक प्रभार की वसूली हेतु प्राथमिक खाते में पर्याप्त शेष राशि उपलब्ध नहीं है, तो प्रभारों को अप्राप्त प्रभारों के रूप में उपचित किया जाएगा तथा अन्य बचत बैंक खातों के अनुरूप जमाशेष उपलब्ध होने पर वसूली की जाएगी। प्राथमिक खाताधारक द्वारा परिवार के किसी भी सदस्य के खाते को फैमिली आईडी के अंतर्गत लिंक नहीं करने के विकल्प का चयन किए जाने की स्थिति में औसत मासिक शेष (एएमबी) की अपेक्षा केवल वैयक्तिक खाते के लिए शासित होगी। फैमिली मासिक औसत शेष (एफएमएबी) लाभ लागू नहीं होगा एवं प्राथमिक खाताधारक से चयनित वेरिएंट के अनुसार एएमबी बनाए रखना अपेक्षित होगा। अपेक्षित एएमबी बनाए रखने में विफलता के परिणामस्वरूप बैंक की प्रचलित अनुसूची के अनुसार गैर–रखरखाव प्रभार लागू होगा । |
||||||||||
एमएबी प्रभार के गैर–रखरखाव की छूट | एफएमएबी प्रभार के गैर-रखरखाव की छूट फैमिली आईडी स्तर पर नीचे उल्लिखित न्यूनतम मूल्य की सावधि जमा को बनाए रखने के अध्यधीन है: –
|
||||||||||
चेक बुक | निःशुल्क (इंड फैमिली वेरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) | ||||||||||
डेबिट कार्ड | एएमसी सहित सभी प्रकार के डेबिट कार्ड के लिए पात्र है, केवल रूपे प्लैटिनम कार्ड के लिएनिःशुल्क। (इंड फैमिली वेरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) | ||||||||||
अन्य बैंक एटीएम से अधिकतम निकासी | अन्य बैंक के एटीएम पर 5 लेनदेन निःशुल्क
(इंड फैमिली वेरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) |
||||||||||
प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर अधिकतम लेनदेन | रु.1,00,000/- ( रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर लागू)
(इंड फैमिली वैरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) |
||||||||||
क्रेडिट कार्ड | बैंक की पात्रता मानदंडों के अध्यधीन फैमिली आईडी से जुड़े परिवार के सभी सदस्य शून्य ज्वाइनिंग फीस के साथ अधिकतम 10 लाख रुपये की सीमा के क्रेडिट कार्ड और 4 मुफ्त ऐड-ऑन कार्ड के लिए पात्र होंगे। | ||||||||||
बीमा कवरेज | 18 से 35 वर्ष की आयु के परिवार के किसी एक सदस्य को जिनका बचत खाता फैमिली आईडी से जुड़ा हुआ है, उन्हें पहले वर्ष के लिए समूह टर्म लाइफ इंश्योरेन्स (जीटीएलआई) दिया जाएगा।
बीमा कवर, फैमिली आईडी के अंतर्गत बचत खाते को लिंक करने के आगामी माह से केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगा तथा आगामी वर्ष के लिए बीमा का नवीनीकरण बैंक विवेक पर योजना की शर्तों व नियमों की पूर्ति के अध्यधीन होगा। बीमा कवरेज तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक खाता फैमिली आईडी योजना से जुड़ा रहेगा। इस प्रकार, कवर किए गए सदस्य का खाता फैमिली आईडी से डिलिंक कर दिये जाने पर बीमा कवरेज उपलब्ध नहीं होगा। |
||||||||||
लॉकर किराया | फैमिली आईडी से जुड़े 2 पारिवारिक सदस्यों को मध्यम/छोटे आकार के लॉकर के लिए 25% की रियायत। | ||||||||||
एसएमएस/स्टेटमेंट | निःशुल्क (इंड फैमिली वेरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) | ||||||||||
खुदरा ऋण | फैमिली आईडी से जुड़े परिवार के सदस्यों के लिए खुदरा ऋण (गृह और वाहन ऋण) पर प्रसंस्करण शुल्क में 100% छूट | ||||||||||
आरटीजीएस/एनईएफटी | ऑनलाइन मोड (इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग) के माध्यम से भुगतान निःशुल्क है।
(इंड फैमिली वेरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए) |
||||||||||
डीमैट खाता खोलना और ट्रेडिंग करना | निःशुल्क डीमैट और ट्रेडिंग खाता
प्रथम वर्ष की एएमसी में छूट दी जाएगी (इंड फैमिली वैरिएंट के अंतर्गत खोले गए केवल प्राथमिक खाते के लिए), यदि यह हमारे बैंक के मोबाइल एप “इंड स्मार्ट” द्वारा खोला गया हो |
||||||||||
नामांकन | नामांकन अनिवार्य है |
( अंतिम संशोधन Aug 20, 2025 at 07:08:32 PM )