इंड रूपी गेन
- एक नवोन्मेषी जमा योजना जो आपको आकर्षक प्रतिलाभ देती है।
- इसमें एफसीएनआर जमा और वायदा संविदा शामिल है, जिसमें एनआरई बचत बैंक खाते में परिपक्वता पर जमा की नियत तिथि को संविदागत वायदा दर को परिवर्तित कर भारतीय रुपये में भुगतान किया जाता है।
- यह प्रतिलाभ एफसीएनआर ब्याज दर + संबंधित अवधि हेतु वायदा प्रीमियम का योग है।
- इंड रूपी गेन जमा या तो एनआरई खाते में उपलब्ध राशि अथवा नये धन-प्रेषण के साथ खोला जा सकता है।
- आईआरजी जमा की न्यूनतम राशि 10,000 अमेरिकी डॉलर है और गैर-यूएसडी मुद्राओं के मामले में, न्यूनतम राशि 10,000 अमेरिकी डॉलर के समकक्ष है।
- एफसीएनआर ब्याज दर और संबंधित मुद्राओं के लिए लागू वायदा प्रीमियम के आधार पर अवधि एवं मुद्रा का चयन किया जा सकता है।
- आईआरजी की आगम राशि स्वतंत्र रूप से प्रत्यावर्तनीय और भारत में कर मुक्त है।
( अंतिम संशोधन Nov 01, 2025 at 08:11:42 PM )


