tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 1700
Financial Result

अल्प बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें

अल्प बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें

भारत सरकार द्वारा दिनांक 28.03.2025 के कार्यालय ज्ञापन (ओएम) एफ सं. 1/4/2019-एनएस के माध्यम से सूचित किया गया है कि 01 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ होकर 30 जून, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए अल्प बचत योजनाओं संबंधी ब्याज दरें, वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही की अधिसूचित दरों से भिन्न नहीं होगी।

यह दरें नीचे दी गई हैं:

योजना 01.04.2025 से 30.06.2025 तक ब्याज दर 01.07.2025 से 30.09.2025 तक ब्याज दर चक्रवृद्धि आवृत्ति
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) 8.20% 8.20% प्रदत्त तिमाही आधार पर
लोक भविष्य निधि 7.10% 7.10% प्रतिवर्ष
सुकन्या समृद्धि खाता योजना (एसएसए योजना) 8.20% 8.20% प्रतिवर्ष
किसान विकास पत्र 7.50% (115 महीनों में परिपक् होगी) 7.50% (115 महीनों में परिपक्व होगी) प्रतिवर्ष
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र 7.70% 7.70% प्रतिवर्ष

 

एससीएसएस, केवीपी एवं एनएससी योजना के लिए उपर्युक्त ब्याज दर केवल नए खोले गए खातों (अर्थात 01.04.2025 से 30.06.2025 तक) के लिए लागू हैं।

( अंतिम संशोधन Aug 07, 2025 at 12:08:20 PM )

ADYA
Ask ADYA
ADYA
ADYA