“इंड-स्वागत” बैंक के नए ग्राहकों के लिए मीयादी जमा
बैंक, नए ग्राहक के लिए “इंड-स्वागत” नामक एक ऑनलाइन मीयादी जमा उत्पाद लेकर आया है। हमारे तकनीक सेवी ग्राहक, मीयादी जमा (केवल एमएमडी) के लिए बैंक की वेबसाइट पर इसके लिए बनाए गए विशेष लिंक से यह खाता खोल सकते हैं।
इंड-स्वागत के लाभ निम्नलिखित हैं :
- डिजिटल मीयादी जमा खाता खोलने के लिए बचत खाते की आवश्यकता नहीं हैं।
- खाता खोले जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एवं कागजरहित है।
- 90,000 रुपए तक के ई-मीयादी जमा (केवल एमएमडी) खाते को ओटीपी आधारित केवाईसी से तुरंत खोलें जाने की सुविधा
- ग्राहक द्वारा यूपीआई चैनल के माध्यम से खोले जाने वाली ई-मीयादी जमा (केवल एमएमडी) से तुरंत निधि प्राप्त करने की सुविधा।
- 180 दिन से लगभग 1 वर्ष की अवधियों हेतु सर्वश्रेष्ठ ब्याज दर।


