tollfreeराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर1800 1700
financial Result
Page Banner Image

परिवर्तनीय आवर्ती जमा

परिवर्तनीय आवर्ती जमा

मुख्य विशेषताएँ

  • उस आवर्ती जमा योजना को जिस में मासिक किश्तों में परिवर्तन करने का विकल्प है परिवर्तनीय आवर्ती जमा योजना कहा जाता है

पात्रता

  • जैसा कि एफडी / आरआईपी के मामले में हो

न्सूनतम राशि

  • प्रारंभिक जमा राशि कोर जमा राशि कही जाती है. यह कई गुना क्या है – यह 500 रूपये की न्यूनतम राशि या 100 रूपये गुणजों में हो सकती है.

न्यूनतम अवधि

  • 3 महीने और 36 महीने के गुणजों में

अधिकतम अवधि

  • 36 महीने

अधिकतम राशि

  • मासिक किश्तें अलग अलग हो सकती हैं. एक महीने में किसी भी संख्या में भुगतान किए जा सकते है. हालांकि एक महीने में भुगतान की गई अधिकतम राशि 10,00,000 रूपये से अधिक नहीं हो सकती

अन्य आवश्यकताएँ / विवरण

  • ब्याज की गणना महीने की 10 वीं और आखिरी कार्य दिवस के बीच और तिमाही के बीच रहे न्यूनतम शेष राशि पर मासिक उत्पादों के आधार पर की जाएगी और सितंबर व मार्च को समाप्त होनेवाले अर्ध वर्ष पर खाते में जमा किया जाएगा
  • मासिक कोर जमा राशि का विलंब से या भुगतान न किए जाने पर कोई भी दंडात्मक व्याज नहीं होगा
  • किश्तों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं.प्रारंभिक कोर जमा राशि से अधिक राशि का भुगतान किया जा सकता है बशर्तेकि एक कैलेंडर महीने में 1000000 रूपये की अधिकतम राशि से अधिक नहीं हो .
  • वरिष्ठ नागरिकों को कोई वरीय ब्याज दर नहीं दी जाएगी.
  • नामांकन सुविधा उपलब्ध है.

( अंतिम संशोधन Jan 31, 2024 at 12:01:32 PM )

Ask ADYA
ADYA